-हरियाणा के मेवात गैंग के जेल से छूटे अपराधियों की पुलिस को मिली सूची-टेक्निकल सेल भी घटनास्थल से लिए टावर डंप का कर रही एनालाइसिस -49 लाख से अधिक की चोरी की वारदात में पुलिस की छानबीन -हिस्ट्रीशीटर गिरोह के अपराधियों की खंगाली जा रही कुंडली -हरियाणा के मेवात गैंग के जेल से छूटे अपराधियों की पुलिस को मिली सूची -टेक्निकल सेल भी घटनास्थल से लिए टावर डंप का कर रही एनालाइसिस मुजफ्फरपुर. जिले में एक ही रात में एटीएम को काट कर 49 लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम एक ही गिरोह की संलिप्तता सामने आयी है. जिला पुलिस की टीम वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर घटना में शामिल शातिरों के ठिकाने पर रेड कर रही है. जिला पुलिस की टीम एटीएम काट कर कैश चोरी करने में मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अलग- अलग जिलों में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर चोरों की कुंडली खंगाल रही है. वहीं, हरियाणा के मेवात गैंग के हाल में जेल से छूटे अपराधियों की पुलिस को सूची मिली है. इसके आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया है कि बिहार के पांच हिस्ट्रीशीटर गैंग व हरियाणा के मेवात गैंग अपराधियों पर भी काम किया जा रहा है. अपराधी पहले रेवा रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक को टारगेट किया था. इसके बाद सरैया में एसबीआइ को काट कर कैश चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी हो कि जिले के सरैया थाना क्षेत्र में एसबीआइ के एटीएम को गैस कटर से काट कर 31 लाख व सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम को गैस कटर से जला कर चोरों ने 18 लाख रुपये की चोरी कर लिया था. दोनों वारदात को बीते चार जुलाई की देर रात वारदात हुई थी. दोनों घटना को सफेद रंग के कार सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा कैद मिला है. मुंह बांधे होने के कारण पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है