अलाव से लगी आग में पांच घर जले
अलाव से लगी आग में पांच घर जले
औराई. थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव स्थित वार्ड नम्बर-8 में गुरुवार की देर रात अलाव से लगी आग में पांच घर जल गये़ घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आग बुझाने में सहयोग किया़ फिर भी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के पांच घरों को चपेट में ले लिया़ घटना में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, कागजात समेत सभी सामान जल गये. वार्ड सदस्य मुजाहिर अकरम ने बताया कि घटना में करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. पीड़ितों में दहाउर साह, रंजीत साह, संजीत साह, सनी साह व फूलो कुमार है़ं पीड़ितों ने सीओ व थाने को भी आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है