पांच घरों में लगी आग, चार बकरियों की मौत

औराई थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत के रामखेतारी गांव में रविवार की दोपहर आग लगने से पांच घर जल गये़ इसमें चार बकरियों समेत करीब 25 लाख रुपये के तैयार तंबाकू की फसल भी नष्ट हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:45 AM

औराई. थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत के रामखेतारी गांव में रविवार की दोपहर आग लगने से पांच घर जल गये़ इसमें चार बकरियों समेत करीब 25 लाख रुपये के तैयार तंबाकू की फसल भी नष्ट हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सब कुछ खाक हो गया. समाजसेवी बलम सहनी ने बताया कि लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. पीड़ितों में अनिल सहनी, बच्चन सहनी, सूरज सहनी, सोनफी सहनी व नीरज सहनी शामिल है़ं सभी खेती किसानी व मजदूरी का काम करते हैं. सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराया जा रहा है़ सभी पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version