14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक किलो आलू-प्याज के भाव में मिल रही पांच किलो हरी सब्जी

एक किलो आलू-प्याज के भाव में मिल रही पांच किलो हरी सब्जी

मुजफ्फरपुर.

सब्जी मंडी में एक किलो आलू-प्याज के भाव में पांच किलो हरी सब्जी मिल रही है. इन दिनों हरी सब्जियां सस्ती है और आलू-प्याज के भाव रोज चढ़ रहे हैं. सब्जी मंडी में प्याज 56 से 60 रुपये किलो बिक रहा है तो आलू 35 रुपये, जबकि हरी सब्जियों की औसत कीमत 20 से 30 रुपये है. बाजार में भिंडी की कीमत 15 से 20 रुपये, नेनुआ 20 रुपये, पड़वल 40 रुपये, कद्दू 25 रुपये व बैगन 25 रुपये है.अधिकतर लोग आलू की जगह अब हरी सब्जियां अधिक मात्रा में खरीद रहे हैं. आलू-प्याज कारोबारी का कहना है कि भाव चढ़ने से बिक्री पर असर पड़ा है. पहले रोज 30 से 40 पसेरी प्याज बेचते थे. अब 20 से 25 पसेरी ही प्याज की खपत होती है. भाव का असर बाजार पर दिख रहा है. नयी बाजार के हरी सब्जी विक्रेता रामपुकार सहनी ने बताया कि सब्जियों की बिक्री तो बढ़ गयी है, लेकिन भाव कम होने से मुनाफा भी कम हो रहा है. दोपहर बाद से बची हुई सब्जियों को फिर वापस ले जाने में भाड़ा में अधिक खर्च हो जाता है. इस कारण खरीद दर पर ही सब्जी बेच देते हैं.

जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए 50 रुपये बिक रहा नेनुआ का साग

जीवित्पुत्रिका व्रत 25 को मनाया जाएगा. व्रती इसके लिए 24 को नहाय खाय करेंगी. इस दिन नेनुआ का साग खाने की परंपरा है. बाजार में इसकी मांग अभी से तेज हो गयी है. सब्जी मंडी में 40 से 50 रुपये किलो नेनुआ का साग बिक रहा है. इसके अलावा केड़ाव व मरुआ के आटे की बिक्री में भी तेजी है. बाजार में पोए के साग की भी डिमांड बढ़ी है. हालांकि अभी इसकी आवक कम है. सोमवार से इसकी अच्छी बिक्री होगी. किराना दुकानदार राम कुमार ने बताया कि जीवित्पुत्रिका व्रत के कारण खरीदारी में तेजी है. मरुआ का आटा 75 रुपये किलो बिक रहा है. व्रती इसकी खरीदारी कर रही हैं. बनारसी पंचाग के अनुसार जीवित्पुत्रिक व्रत 25 को है, लेकिन मिथिला के पंचाग के अनुसार यह व्रत 24 को मनाया जाएगा. दो दिन त्योहार होने के कारण दो दिन इसकी अच्छी बिक्री होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें