कपड़ा दुकानदार को गोली मारनेवाला शूटर पकड़ाया, निशानदेही पर पांच बदमाश गिरफ्तार
कपड़ा दुकानदार को गोली मारनेवाला शूटर पकड़ाया, निशानदेही पर पांच बदमाश गिरफ्तार
-साहेबगंज थाने की पुलिस ने सुभानपुर चवर में की कार्रवाई
-एक पिस्टल,एक कट्टा, चार कारतूस, लूट की बाइक व बैग मिला-बैंक कर्मी से बाइक व बैग लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा
मुजफ्फरपुर.
साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवानगर निजामत डालहा चौक के समीप कपड़ा दुकान में घुसकर कारोबारी दीपांशु कुमार को गोली मारने में शामिल एक शूटर दीपू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल एक और शूटर ब्रजेश कुमार को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम की छापेमारी जारी है. पकड़ाए बदमाश दीपू से पूछताछ के आधार पर पांच और अपराधियों को सुभानपुर चवर में अपराध की योजना बनाते हुए दबोच लिया गया है. पकड़े गए अपराधियों की पहचान पारू थाना के कमलपुरा के अविनाश कुमार , भिखनपुरा के राहुल सहनी, उस्ती के महेश कुमार, देवरिया थाना के माधोपुर बुजुर्ग के मंजेश कुमार और निरंजन कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूट की बाइक, बैग व पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. ये सभी हाईवे लुटेरा है. राहगीरों को सुनसान जगह पर हथियार का भय दिखाकर राेकते हैं, उनका सारा सामान लूटकर फरार हो जाते हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने इंडसइंड बैंक के कर्मी धीरज कुमार पटेल साहेबगंज के नीरपुर धनैया रोड में नहर से सटे चिमनी के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक, मोबाइल व बैग समेत अन्य सामान लूट लिया था. बरामद बाइक व बैग उसी बैंककर्मी का है.भाई की हत्या में गवाही ना दे इसके लिए दीपांशु को मारी गयी थी गोली
पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात दुकान में घुसकर दीपांशु कुमार को गोली मारी थी. इसमें जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें दीपू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने उसको दबोच लिया है. घटना में शामिल दूसरा शूटर ब्रजेश कुमार को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर रेड कर रही है. दीपू से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह अभी सुभानपुर चवर से आ रहा है. उसके साथी वहां बैठकर अपराध की योजना बना रहे हैं, उसके निशानदेही पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करके पांचों को दबोच लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि दीपू से पूछताछ के दौरान यह बात की जानकारी हुई कि दीपांशु के बड़े भाई हिमांशु की हत्या में दो आरोपी जेल में बंद है. इसमें अब ट्रायल शुरू होने वाला है. दीपांशु के परिवार के सदस्य गवाही देने के लिए कोर्ट न पहुंचे इसी को लेकर गोली मारी गयी है. दीपू को कितने रुपये में सुपारी दी गयी है, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है