जिले में पांच डेंगू के नये मरीज मिले

जिले में पांच डेंगू के नये मरीज मिले

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:50 PM

प्रभावितों की संख्या 113 पर पहुंची

मुजफ्फरपुर.

जिले में बुधवार को पांच नये डेंगू के मरीज मिले हैं. ये औराई, मीनापुर, पारु व मुशहरी क्षेत्र के रहनेवाले हैं. एसकेएमसीएच में डेंगू की जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. वहीं सितंबर से जिले में अब तक डेंगू के 113 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन्हें इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अलग-अलग तिथियों में घर भेज दिया गया है. इधर, नये इलाके में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिन्ताएं बढ़ गयी हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार जहां मरीज नहीं थे, वहीं इन इलाकों में भी डेंगू के मरीज मिल गये हैं. जो मरीज मिले हैं उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. सभी अपने गांव-गांव में ही रह रहे थे.जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि मौसम में कभी गर्मी तो कभी नरमी के चलते जिले में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. इसके बाबत एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में एयर कंडीशनर डेंगू वार्ड बनाया गया है.

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कराया जा रहा छिड़काव

मलेरिया विभाग जिन गांवों में डेंगू प्रभावित मरीज मिले हैं, उन गांवों में ऐसे मरीजों के घरों के साथ ही उनके आसपास के मकानों में भी रासायनक दवाओं यों का छिड़काव करा रहा है.जिला मलेरिया विभाग द्वारा लार्वा की जांच के लिए डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर नियुक्त किये गये हैं. इनके द्वारा अब तक की जांच में कोई लार्वा नहीं मिला है. वहीं जहां जल जमाव है उस स्थल की साफ सफाई कर उसे दुरुस्त कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version