योग दिवस पर राजभवन में शामिल होंगे विवि के पांच स्टूडेंट्स
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून को राजभवन में होने वाली अंतर विवि योग प्रतियोगिता में बीआरएबीयू से पांच प्रतिभागी शामिल होंगे.
मुजफ्फरपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून को राजभवन में होने वाली अंतर विवि योग प्रतियोगिता में बीआरएबीयू से पांच प्रतिभागी शामिल होंगे. इसके लिए प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है. इस सूची में दो छात्र विवि पीजी विभाग और तीन छात्र आरएन कालेज हाजीपुर के हैं. प्रकाश रंजन व वेदांशु कुमार (विवि पीजी विभाग), सुधीर कुमार, रोहित कुमार व सीतेन कुमार (आरएन काॅलेज हाजीपुर) को विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतिभागियों को 8 आसनों में किसी पांच का प्रदर्शन करना होगा. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विजेता प्रतिभागियों को राज्यपाल पुरस्कृत करेंगे. बीआरएबीयू की टीम सांस्कृतिक संयोजक डाॅ इंदुधर झा के साथ राजभवन जाएगी. पेमेंट गेटवे चार्ज का फिर विरोध शुरू मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के वेबसाइट पर वर्तमान में पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही डिग्री व प्रोविजनल के लिए आवेदन इसी माध्यम से होता है. एक बार फिर से गेटवे कंपनी ने विद्यार्थियों से फीस के रूप में मनमाना शुल्क लेना शुरू कर दिया है. इसकी शिकायत होने पर कुलपति के आदेश पर एक रुपये शुल्क लिया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन के समय शुल्क के रूप में 40 से 50 रुपये गेटवे का चार्ज लिया जा रहा है. छात्रों ने इसका विरोध जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है