ब्रह्मपुरा में कारोबारी के घर पर पांच राउंड फायरिंग
ब्रह्मपुरा में कारोबारी के घर पर पांच राउंड फायरिंग
संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक मार्बल गली की के रहने वाले स्टील कारोबारी के घर पर पांच राउंड फायरिंग की गयी है. घटना 27 दिसंबर की रात्रि नौ बजे के आसपास की है. गोलीबारी की घटना के बाद से कारोबारी का परिवार दहशत में हैं. पुलिस घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को चिन्हित नहीं कर पायी है. मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी ने ब्रह्मपुरा थाने में बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में कारोबारी ने बताया है कि वह बीते 27 दिसंबर की रात्रि में नौ बजे अपने स्टील के दुकान को बंद करके छत पर आ गए. इसके बाद गोली चलने के आवाज सुनाई दिया. इसके बाद दो व्यक्ति उसके घर के सामने आकर गाली- गलौज करने लगा. जब उसके चचेरे भाई ने मना किया तो अपराधियों ने जान मारने की नियत से चार से पांच राउंड फायरिंग किया. इसमें से एक गोली उसके चचेरे भाई के दुकान के शटर में जाकर लगी. बाकी रोड पर हवाई फायरिंग करते हुए उसको जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. गोलीबारी करने वाले एक आरोपी की उसके परिवार की महिला सदस्य पर बुरी नजर है. वह पूर्व में भी परेशान कर चुका है. इसका विरोध उन लोगों के द्वारा किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखा जब्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है