बास्केटबॉल चैंपियनशिप के छह मुकाबले में पांच टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची

बास्केटबॉल चैंपियनशिप के छह मुकाबले में पांच टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:37 AM

-दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दो मिनट मौन के साथ की गयी प्रार्थना

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की मेजबानी में शुक्रवार को एलएन मिश्र काॅलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट में ईस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन के पहले मैच में मैच में रामादेवी वीमेंस यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ने दिन दयाल यूनिवर्सिटी गोरखपुर को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 44- 43 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे दिन छह मुकाबले में पांच टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची. इस मैच में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. ममता रानी, प्राचार्य आरबीबीएम कॉलेज और विनोद बैठा उप-रजिस्ट्रार, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. आयोजन समिति द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं खेल शुरू होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया, साथ ही उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. पूर्व प्रधानमंत्री के आकस्मिक निधन होने के कारण शुक्रवार को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया.

इस प्रकार रहा मैचों का परिणाम

दूसरे मैच में हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग ने पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को 58- 20 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. कल्याण झा, निदेशक, आईक्यूएसी, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, और मनीष झा, सीनियर मैनेजर, एसबीआई, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मनोबल बढ़ाया़ – तीसरे मैच में विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता को 40- 26 से पराजित किया. इस मैच के विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय थे. जिन्हें आयोजन समिति द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

– चौथे मैच में बर्दवान यूनिवर्सिटी ने एसजीजीभी सरगुजा यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को 64- 39 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. विशेष अतिथि डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, और प्रोफेसर डॉ. व्यास नंदन शास्त्री, प्राचार्य, आरएस कॉलेज थे.जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. – 5वें मैच में रांची यूनिवर्सिटी ने रेवेंशॉव यूनिवर्सिटी कटक उड़ीसा को 43- 34 से पराजित क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में विशेष अतिथि के रूप में डॉ रजनीश गुप्ता एचओडी साइकोलॉजी बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, डॉ सूबालाल पासवान एग्जाम कंट्रोलर बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, डॉ धीरेन्द्र खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

– छठे और अंतिम मुकाबले में उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी बंगाल को 37- 09 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. विशेष अतिथि के रूप में डॉ यूएस राय वरिष्ठ चिकित्सक ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version