Loading election data...

पांच हजार विस्थापितों को पुनर्वास लाभ नहीं

पांच हजार विस्थापितों को पुनर्वास लाभ नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:27 PM

मुजफ्फरपुर.

बागमती विस्तारीकरण परियोजना का काम मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण में चल रहा है. इस परियोजना के कारण हजारों परिवार को विस्थापित होना पड़ा, लेकिन वर्तमान में करीब पांच हजार ऐसे परिवार है जिन्हें पुनर्वास योजना का लाभ नहीं मिला है. योजना के तहत सभी को विभागीय नियमानुसार पुनर्वास योजना का लाभ देना है, लेकिन ये पांच हजार परिवार को जमीन की अनुपलब्धता के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. इसको लेकर राजस्व व भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव ने चारों जिले के समाहर्ता से रिपोर्ट मांगी है, ताकि इसकी समीक्षा की जा सके और तर्कसंगत निर्णय लिया जा सके. चारों जिलों में विस्थापितों की संख्या अलग-अलग मांगी गयी है. बता दें कि बागमती विस्तारीकरण परियोजना के तहत दाॅंयें और बाॅंयें तटबंध का निर्माण किया जा रहा है. जिले के कटरा, औराई व गायघाट में बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण की गयी है. इस कारण कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ा. पिछले दिनों बागमती प्रमंडल की ओर से कटरा में विस्थापितों को बसाने को लिए सात एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग की गयी थी, लेकिन यह अब तक उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. इसी प्रकार अन्य जिलों में भूमि की अनुपलब्धता के कारण मामले लंबित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version