कुढ़नी प्रखंड के पांच हजार किसानों को मिल सकेगा रोजगार

भारत सरकार की स्फूर्ति परियोजना के तहत कुढ़नी एग्रो प्रोड्यूसर क्लस्टर के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:11 PM

कुढ़नी एग्रो प्रोड्यूसर की सफलता को लेकर बैठक प्रतिनिधि, कुढ़नी भारत सरकार की स्फूर्ति परियोजना के तहत कुढ़नी एग्रो प्रोड्यूसर क्लस्टर के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. बैठक बीडीओ अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति सकरी सरैया के सभागार में हुई. बीडीओ ने कहा कि इस क्लस्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रशासनिक स्तर से हर तरह की सहयोग मुहैया कराई जायेगी. सीओ अनिल कुमार संतोषी ने कहा कि इस तरह की कल्याणकारी योजनाओं में मेरे विभाग के स्तर से हर तरह का सहयोग किया जायेगा. निदेशक राम प्रवेश कुमार ने भारत सरकार के स्फूर्ति परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए चर्चा की़ सभागार में अतिथियों को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया. कहा कि प्रखंड के पांच हजार किसानों को रोजगार का अवसर मिलेगा. इस एग्रो प्रोड्यूसर क्लस्टर में लीची का रसगुल्ला,जूस, आचार, चिप्स, सॉस समेत अन्य उत्पादन होगा. जिसकी विपणन अपने भारत में 60% तथा 40% विदेश में विपणन होगी. पंसस व पूर्व उपप्रमुख उषा सिंह ने कहा कि इस क्लस्टर में महिलाओं की अधिक भागीदारी है. जिससे महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. मौके पर प्रभात कुमार, सीडी अमित कुमार , सुनिता कुमारी, सरीता यादव, फुड टेक्निशियन रमेश कुमार, आर्टिजन ,काजल, रंजिता, सुंदर, आशा, अनिता समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version