15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले महीने से फाइव जी सेवा, चार हजार सिम बीएसएनएल में हुआ पोर्ट

अगले महीने से फाइव जी सेवा, चार हजार सिम बीएसएनएल में हुआ पोर्ट

दस दिनों में नौ हजार लोगों ने खरीदा बीएसएनएल का सिम अंतिम चरण में बीएसएनएल का टावर अपग्रेडेशन का कार्य उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीएसएनएल की फाइव जी नेटवर्क की खबर के बाद से उपभोक्ताओं का झुकाव बीएसएनल की ओर बढ़ा है. पिछले दस दिनों में जिले में नौ हजार बीएसएनएल सिम की बिक्री हो चुकी है. इसके अलावा चार हजार अन्य नेटवर्क कंपनियों का सिम बीएसएनएल में पोर्ट कराये जा चुके हैं. अन्य नेटवर्क कंपनियों के टैरिफ बढ़ाये जाने के कारण भी उपभोक्ताओं का झुकाव बढ़ा है. बीएसएनएल का टैरिफ कम होने और फाइव जी नेटवर्क की सुविधा के लिए टावर पर उपकरण लगाये जाने से लोग अब वापस पुराने नेटवर्क कंपनी की ओर लौट रहे हैं. इन दिनों बीएसएनएल में सिम काउंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ी हुई है. इसके अलावा शहर के विभिन्न जगहों पर लगे स्टॉल और ग्रामीण क्षेत्रों के सिम काउंटर पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. अचानक से नये सिम पाेर्ट की संख्या बढ़ने के कारण बीएसएनएल का टावर भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. अचानक बड़ी संख्या में सिम पोर्ट होने के कारण बीएसएनएल का टावर ठीक से काम नही कर रहा है. इसके लिए बंगलुरु और कोलकाता में दो सर्वर लगाया गया है. विभागीय अधिकारी की मानें तो मुजफ्फरपुर में फिलहाल दो लाख बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ता हैं, लेकिन जिस तरह से उपभोक्ताओं का झुकाव बढ़ रहा है, आने वाले दो-तीन महीने में करीब तीन लाख उपभोक्ता हो जायेंगे. वर्जन बीएएसएनएल टूजी और थ्रीजी सिम को निशुल्क फोर जी में अपग्रेड कर रहा है. बीएसएनएल रिटलेर, डीएसए, आरडी, फ्रेंचाइजी और ग्राहक सुविधा केंद्र पर यह सुविधा दी जा रही है. इन केंद्रों पर नया सिम भी मिल रहा है. बीएसनएल का सिम अपग्रेड होने पर उपभोक्ता पहले फोर जी और कुछ दिनों के बाद फाइव जी सेवा का लाभ ले सकेंगे. – अरुण चौधरी, एसडीओ, बीएसएनएल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें