6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम को लेकर किया फ्लैग मार्च, आधा दर्जन डीजे जब्त

सकरा प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुहर्रम के लिए 55 लोगों को तजिया निर्माण एवं जुलूस के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है.

प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुहर्रम के लिए 55 लोगों को तजिया निर्माण एवं जुलूस के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है. क्षेत्र में सुरक्षा के लिए मंगलवार की शाम फ्लैग मार्च किया गया. इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने किया. फ्लैग मार्च के दौरान डीजे बजाने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन डीजे मशीन को जब्त कर लिया. डीजे मशीन को मुक्त कराने के लिए देर शाम तक थाना पर लोगों की भीड़ जुटी रही. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि डीजे बजाना प्रतिबंधित है. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बरियारपुर थाना में मुहर्रम का 20 लाइसेंस निर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र में मुहर्रम के लिए 20 लोगों का लाइसेंस निर्गत किया गया है. थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि क्षेत्र के गोरीहार, बरियारपुर, लक्षमीपुर, वेरूआडीह, शाहपुर जुनैद आदि जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें