शहर में निकला फ्लैग मार्च, लोगों से सौहार्द कायम रखने की अपील

शहर में निकला फ्लैग मार्च, लोगों से सौहार्द कायम रखने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:53 AM

-सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम जुलूस निकालने काे लेकर विभिन्न अखाड़ा संचालकों को दिया गया निर्देश मुजफ्फरपुर. मुहर्रम के दौरान शहर में विधि व्यवस्था के साथ ही शांति कायम करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. सिटी एएसपी भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर, ब्रह्मपुरा, सदर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा से लेकर सभी थाना क्षेत्रों में प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया. विशेषकर जिन इलाकों से मोहर्रम के दौरान जुलूस निकाला जाना है. वहां फ्लैग मार्च के माध्यम से अखाड़ा संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे सौहार्द कायम करते हुए जुलूस निकालें. माहौल बिगाड़ने को लेकर किसी प्रकार की कोई घटना न हाे. डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध है. इसके इस्तेमाल पर डीजे जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. नगर थाना से निकला यह फ्लैग मार्च सरैयागंज टावर, पक्की सराय, जेल चौक, रामबाग, मिठनपुरा, सदातपुर, माड़ीपुर, स्टेशन रोड, ब्रह्मपुरा समेत अन्य इलाकों से होकर गुजरा. —- नगर और ब्रह्मपुरा क्षेत्र से जब्त किये गये दो दर्जन डीजे मोहर्रम के दौरान डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध के बाद भी जगह-जगह डीजे का संचालन किया जा रहा था. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. वहीं ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में भी आधा दर्जन से अधिक डीजे संचालकों का साउंड बॉक्स जब्त किया गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version