एलएस कॉलेज से निकाला गया फ्लैगमार्च ,400 जवान हुए शामिल

Flag march taken out from LS College

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 5:15 PM

एलएस कॉलेज से निकाला गया फ्लैग मार्च, 400 जवान हुए शामिल संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज परिसर से शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसएपी, रैपिड एक्शन फोर्स, डीएपी और होमगार्ड के 400 से अधिक जवान शामिल हुए. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह मार्च काजीमोहम्मदपुर,सदर व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में किया गया. जिस गली से फ्लैग मार्च निकल रही थी. राहगीर रुक कर देखने लगते थे. फ्लैग मार्च में पैदल जवान के साथ बाइक और चार पहिया वाहन पर भी सवार थे. फ्लैग मार्च के दौरान जिला पुलिस की टीम शहरवासियों को निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है. जानकारी हो कि पिछले तीन दिनों से शहर में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसमें आकर्षण का केंद्र माउंटेन बटालियन के जवान है. चार जवान घोड़ा पर सवार होकर फ्लैग मार्च में शामिल हो रहे हैं. पहले दिन नगर थाना क्षेत्र . दूसरे दिन मिठनपुरा, बेला, अहियापुर और शुक्रवार को काजीमोहम्मदपुर, ब्रह्मपुरा व सदर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है. पुलिस एरिया डोमिनेशन करके असामाजिक तत्वों व माहौल बिगाड़ने की सोच रखने वाले को चेतावनी दे रही है. किसी भी तरह की गलत हरकत करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version