भयमुक्त चुनाव कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

कांटी थाना क्षेत्र में बुधवार को भयमुक्त लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:10 PM

कांटी. थाना क्षेत्र में बुधवार को भयमुक्त लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सहित थाना के पुलिस अधिकारी, जवानों सहित जिला एवं बाहर से आये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को किसी भी प्रकार की घटना को रोकने का सख्त निर्देश दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने और किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले की सूचना तत्काल देने की अपील की है. वहीं पानापुर करियात थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी रविकांत के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. उन्होंने बताया कि थाने की पुलिस और बीएसएपी जवानों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. मौके पर डीएसपी पश्चिमी के साथ साइबर डीएसपी सीमा कुमारी, डीएसपी पूजा कुमारी सहित एसआइ ललन सिंह, एसआइ मुस्तकिम, एएसआइ संतोष कुमार सिंह, पीएसआइ राजा सिंह, पीएसआइ रामू रविदास के साथ पुलिस, सीआरपीएफ के जवान और सैप जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version