स्नातक नामांकन- अपने गृह जिले में 10 काॅलेजाें का विकल्प चुनने की छूट

स्नातक नामांकन- अपने गृह जिले में 10 काॅलेजाें का विकल्प चुनने की छूट

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 12:47 AM

मुजफ्फरपुर. स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट इस सप्ताह जारी होगी. इससे पहले अभ्यर्थियाें काे काॅलेज या विषय बदलने के लिए विकल्प दिया गया है. रविवार रात तक पाेर्टल खुला था, जिस पर अभ्यर्थियाें ने अपने पसंद के काॅलेज और विषय का विकल्प दिया. अब तक नामांकन से वंचित अभ्यर्थियाें काे एडिट ऑप्शन के दाैरान अपने गृह जिले में अधिकतम 10 काॅलेजाें का विकल्प चुनने की छूट दी गयी. विश्वविद्यालय की ओर से दाे मेरिट लिस्ट जारी हाेने के बाद 90 हजार 553 अभ्यर्थियाें ने ही विभिन्न काॅलेजाें में नामांकन लिया है. पहली मेरिट लिस्ट 1.10 लाख सीटाें के लिए जारी की गयी थी, जिसमें करीब 81 हजार अभ्यर्थियाें ने ही नामांकन कराया. वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट 18 हजार सीटाें के लिए जारी की गई, जिसमें करीब 9 हजार अभ्यर्थी नामांकन के लिए काॅलेज पहुंचे. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी करीब 40 हजार अभ्यर्थियाें के नामांकन नहीं कराने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से तीसरी मेरिट लिस्ट से पहले एडिट के लिए पाेर्टल खाेलना पड़ा. छात्र-छात्राओं काे अपने विकल्प में बदलाव के लिए तीन दिन का समय दिया गया था, जाे रविवार काे पूरा हाे गया. मुजफ्फरपुर सहित 6 जिलाें में 122 काॅलेजाें में सत्र 2024-28 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया है. इसमें करीब 60 हजार अभ्यर्थी अभी भी वेटिंग में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version