पताही हवाई पट्टी पर उड़ान के साथ खुलेगा फ्लाइंग इंस्टीट्यूट
पताही हवाई पट्टी पर उड़ान के साथ खुलेगा फ्लाइंग इंस्टीट्यूट
मुजफ्फरपुर. केंद्रीय बजट में बहुप्रतीक्षित पताही हवाई अड्डा से उड़ान शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. केंद्र सरकार ने घरेलू विमान सेवा के लिए जिन हवाई अड्डा को चयनित किया है. इसमें पताही भी शामिल है. बजट में इन हवाई पट्टी को चालू करने के लिए राशि भी आवंटित की गयी है. जानकारी के अनुसार 20 सीटर विमान उड़ाने की तैयारी की जायेगी. इसके साथ ही हवाई पट्टी के आधा हिस्सा में फ्लाइंग इंस्टीट्यूट खुलेगा. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी हवाई पट्टी का मुआयना इसी साल मार्च महीने में किया था. दरअसल, बड़े विमान के रनवे के लिए 479 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. इसके लिए कई बार मंथन भी हुआ. लेकिन जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाया. बता दें कि 1953 में पताही एयरपोर्ट के लिए करीब 101 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ था. 2023 में एयरपोर्ट का सर्वे करने आयी टीम ने जमीन का सर्वेक्षण करने के बाद चारदीवारी को दुरुस्त करने का सुझाव दिया था. इसके साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया था. —– पताही में खुला था फ्लाइंग क्लब 1977 में पताही में फ्लाइंग क्लब खुला था. इसके बाद पटना के लिए हवाई सेवा शुरु हुई थी. 1977 में पताही में फ्लाइंग क्लब खुला था. इसके बाद पटना के लिए हवाई सेवा शुरु हुई थी. उस समय भी पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती थी. —- पीएम ने किया था एलान साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा के दौरान ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि भारत में जल्द ही हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर कर पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि मुजफ्फरपुर का बरसों से बंद पताही हवाई अड्डा भी जल्द ही शुरू होगा. —- व्यवसायी बाेले: आसपास के जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे माधव 33- विमान सेवा शुरू होने से मुजफ्फरपुर के साथ आसपास के जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे. व्यवसाय नये अवसर मिलेंगे. आज के इस भागम-भाग जिंदगी में समय की बचत बहुत जरूरी है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग हवाई सेवा के लिए दरभंगा व पटना जाते और आते है. पीयूष रंजन, उर्वरक व्यवसायी —- व्यापार का विस्तार होगा माधव 29: कई सालों से हवाई सेवा शुरू होने की बात कही जा रही है. व्यवसायी से लेकर सभी वर्ग के लोग इसका इंतजार कर रहे थे. इस सेवा के शुरू होने से सभी तरह के व्यापार का विस्तार होगा. नये रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इससे जिले का विकास तेजी से बढ़ेगा और लोगों को बहुत सुविधा होगी. – नवीन कुमार, हार्डवेयर व्यवसायी : जल्दी शुरू हो विमान सेवा अपना जिला को बिहार की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है. इस एयरपोर्ट के चालू होने से व्यवसायियों के अलावा, सरकारी कर्मी, शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा. इससे समय के साथ खर्च भी बचेगा. विमान सेवा जितनी जल्द शुरू उतना बेहतर होगा. प्रेरित कुमार, सहायक राष्ट्रीय महामंत्री डाक कर्मचारी संघ —- लंबे समय से लोग कर रहे इंतजार हवाई सेवा शुरू होने से व्यवसायी वर्ग के साथ सभी वर्ग को लाभ होगा. कई बार व्यापार के सिलसिले में जल्दी से बाहर जाना आना होता है. कई बार मेडिकल इमरजेंसी में अचानक दिल्ली, कोलकाता जाने में बहुत परेशानी होती है. ऐसे में इसके सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. यहां के लोगों को काफी दिनों से इसका इंतजार है. राजन कुमार, सर्राफा व्यवसायी :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है