मुजफ्फरपुर के इस चौक पर बनेगा चौतरफा फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
मुजफ्फरपुर शहर के दक्षिणी हिस्से में बढ़ते यातायात की समस्या से निपटने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इस प्रस्ताव पर 31 अगस्त को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में चर्चा होगी
देवेश कुमार. मुजफ्फरपुर शहर के दक्षिणी इलाके यानी रामदयालुनगर, सादपुरा, अघोरिया बाजार व आमगोला को ट्रैफिक समस्या से निदान दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण होगा. पहले से इसकी कवायद चल रही है. लेकिन, अब तक यह प्रस्ताव आरसीडी व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के बीच कागज में ही यह प्रस्ताव घूम रहा है.
31 अगस्त को निगम बोर्ड की बैठक
इन दोनों विभाग के बीच घूम रहे प्रस्ताव को अंतिम रूप दिलाने में अब नगर निगम मदद करेगा. 31 अगस्त को निगम बोर्ड की मीटिंग बुलायी गयी है, जिसमें इस प्रस्ताव को रखा गया है. बोर्ड से मंजूरी के बाद निगम प्रशासन इस प्रस्ताव पर शहर हित में जल्द से जल्द काम कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखेगा.
कहां से कहां तक फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव
मेयर की तरफ से जो प्रस्ताव तैयार किया गया गया है. इसमें सादपुरा से फ्लाईओवर की शुरुआत होगी, जो अघोरिया बाजार से होते हुए रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप खत्म होगी. वहीं, रामदयालुनगर रोड में आरडीएस कॉलेज के समीप से फ्लाईओवर की शुरुआत होगी, जो अघोरिया बाजार चौक से होते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के आसपास खत्म होगी.
जूरन छपरा की सड़कें जुड़ेंगी करबला रोड से
वहीं, जुरन छपरा की रोड नंबर 01, 02, 03, 04 व 05 को करबला रोड संगम घाट वाली सड़क से भी जोड़ने पर काम होगा. इससे जूरन छपरा का ट्रैफिक हल्का रहेगा. रिवर फ्रंट निर्माण दादर कोल्हुआ घाट से बीएमपी छह के पीछे तक एलिवेटेड पथ बनाने के प्रस्ताव पर भी निगम बोर्ड की मीटिंग में चर्चा होगी. बोर्ड की मीटिंग कंपनीबाग स्थित नगर भवन हॉल में होगी. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने प्रस्ताव सहित मीटिंग की सूचना पत्र जारी कर सभी पार्षदों को दे दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Land Survey : सरकारी जमीन पर बना लिया मकान तो सर्वे के बाद क्या होगा?
मीटिंग में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
- स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर में जगह-जगह बोर्ड बैनर लगाने पर विचार.
- पीएम आवास योजना से वंचित गरीबों को आवास दिलाने में तेजी लाने पर विचार.
- नगर निगम से होने वाले दाखिल-खारिज एवं नामांतरण को 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन.
- हेल्पलाइन नंबर 155304 पर आने वाले शिकायतों के निबटारे में तेजी लाने व पूरी जानकारी देने पर विचार.