कोहरा : सुबह नौ बजे तक लाइट जला कर चल रही गाड़ियां
सुबह नौ बजे तक कोहरा के कारण गुरुवार को विजिबिलिटी कम रही. नेशनल हाइवे से लेकर बाजार की सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जल रही थी.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सुबह नौ बजे तक कोहरा के कारण गुरुवार को विजिबिलिटी कम रही. नेशनल हाइवे से लेकर बाजार की सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जल रही थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार धुंध की स्थिति बढ़ती जा रही है. वहीं धीरे-धीरे ठंड के बीच पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 7.8 किमी. की रफ्तार से पछुआ हवा चली. वहीं विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है