राेगी कल्याण समिति के फंड से खरीदेंगे फाॅगिंग मशीन

राेगी कल्याण समिति के फंड से खरीदेंगे फाॅगिंग मशीन

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:22 AM

-जल-जमाव, सफाई व मच्छरदानी लगाने के लिए करेगा प्रेरित-डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगा महकमा -सदर अस्पताल में दस व पीएचसी में दाे-दाे बेड की कवायद शुरू मुजफ्फरपुर. इस वर्ष डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में बढ़ने की आशंका के मद्देनजर मुजफ्फरपुर समेत 22 जिलों में विशेष तैयारी करने के निर्देश दिये गये हैं. अभी से ही बचाव के लिए तैयारी करने के लिए गाइडलाइन जारी हुई है. सदर अस्पताल में दस और पीएचसी में दाे-दाे बेड डेंगू मरीजाें के लिए रिजर्व करने की कवायद शुरू कर दी गई है. सभी बेड पर मच्छरदानी समेत अन्य सुविधाएं देने को कहा गया है. फाॅगिंग मशीन की खरीद राेगी कल्याण समिति के फंड से करने की अनुमति दे दी गयी है. इसके अलावा जुलाई में एंटी डेंगू माह के रूम में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. अपर निदेशक डाॅ अशाेक कुमार ने जिला मलेरिया पदाधिकारी काे कहा है कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएं. बीमार होने से बचने के लिए लोगों को सावधान एवं सतर्क करें. जल-जमाव नहीं रहे, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो और लोगों से अपील करें कि वे मच्छरदानी लगाकर ही साेयें. नगर आयुक्त को टीम गठित कर यत्र तत्र जल-जमाव की स्थिति को दूर करने, साफ-सफाई कराने की समुचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देश देने को कहा गया है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष डेंगू की भयावह स्थिति काे देखते हुए इस वर्ष बचाव के लिए जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा. साथ ही नगर पंचायत व मुखिया से संपर्क कर उनका सहयाेग लिया जाना है. उनके सहयाेग से लारविसाइडल नामक दवा का छिडकाव करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version