मानव जीवन में धर्म का पालन जरूरी : हेमलता
मानव जीवन में धर्म का पालन जरूरी : हेमलता
सकरा़ प्रखंड के सुस्ता गांव में चल रहे श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में शनिवार कौ राम कथा वाचिका हेमलता शास्त्री ने कहा कि मानव जीवन में सम्मान और धर्म का पालन महत्वपूर्ण है. जब हम दूसरों का सम्मान करते हैं, तो यह हमारी सोच और मूल्यों को प्रदर्शित करता है. भगवान राम का जीवन हमें सिखाता है कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, हमें हर किसी का आदर करना चाहिए, चाहे वह अपने से छोटा हो या बड़ा, गरीब हो या अमीऱ उन्होंने अपने जीवन में हर किसी का समान रूप से सम्मान किया, चाहे वह मित्र हो, शत्रु हो, या फिर साधारण नागरिक. कहा कि धर्म की रक्षा का अर्थ है कि अपने कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों को निभाना. भगवान राम ने कठिन परिस्थितियों में भी धर्म का पालन किया था. उन्होंने जीवन में सत्य और धर्म की राह अपनायी और समाज को एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर महायज्ञ के अध्यक्ष नीतेश ठाकुर, पूर्व सरपंच मनीष कुमार, मुखिया पति मनोज कुमार, कमलदेव ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, आदर्श कुमार, जवाहर कुमार, रघुवंश ठाकुर आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है