18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarport Airport के लिए 473 एकड़ जमीन चिह्नित, PM Modi ने किया था विमान सेवा शुरू करने का वादा

Muzaffarport Airport: मुजफ्फरपुर पताही एअरपोर्ट के लिए मड़वन अंचलाधिकारी ने 473 एकड़ जमीन चिह्नित कर लिया है.

Muzaffarport Airport: बिहार के एक और जिले में बेहद जल्द विमान सेवा शुरू हो सकती है. इससे उसके आसपास के जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी. हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरपुर स्थित पताही एअरपोर्ट की जहां 1967 से 1982 तक पटना के लिए नियमित रूप से उड़ानें संचालित होती थीं. इसके बाद यहां सेवा बंद कर दिया गया. अब इसी एअरपोर्ट के विस्तार के लिए 473.10 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है.

475 एकड़ जमीन की जतायी थी आवश्यकता

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार ने पताही एअरपोर्ट को विकसित करने के लिए हवाई अड्डा के करीब 475 एकड़ जमीन की आवश्यकता जतायी थी. इसके बाद अपर समाहर्ता ने मड़वन अंचलाधिकारी से एअरपोर्ट के आसपास सर्वे कर जमीन की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी.

बता दें कि इस एअरपोर्ट की मांग लंबे समय से की जा रही है. हर चुनाव में यहां के निवासी इस मुद्दे को जरुर उठाते हैं. हर उम्मीदवार इसे लेकर बड़े-बड़े वादे और दावे करते आये हैं. पीएम मोदी भी दो बाद चुनावी सभाओं के दौरान मुजफ्फरपुर से विमान सेवा शुरू करने की बात कह चुके हैं.

Airport Muz A
Muzaffarport airport के लिए 473 एकड़ जमीन चिह्नित, pm modi ने किया था विमान सेवा शुरू करने का वादा 2

जल्द तय होगा रेट

चिन्हित किये गए जमीन की वर्तमान किस्म और दर निर्धारण किया जाना बाकि है. इसी आधार पर भूमि मालिकों को पैसा दिया जायेगा. मड़वन सीओ से मिली निरीक्षण रिपोर्ट की मूल प्रति के प्रस्ताव को राजस्व अपर समाहर्ता संजीव कुमार ने जिला भू-अर्जन अधिकारी के पास भेजा है. इस कदम को पताही एअरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ सकेंगे कोडरमा से चुनाव

Patna DM: छठ से पहले पटना की सभी सड़कें होंगी चकाचक, नये निर्माण पर 30 तक रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें