25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी उपचुनाव : शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए शहर में ही मतदान केंद्र, वार्ड नंबर से तय होगा बूथ

एमएलसी उपचुनाव : शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए शहर में ही मतदान केंद्र, वार्ड नंबर से तय होगा बूथ

::: मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 41 बूथ बनाये गये, नगर निगम क्षेत्र में सिर्फ 20 मतदान केंद्र तय

::: ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में बनाया गया है केंद्र, सरैया, कुढ़नी, पारू, कांटी व मोतीपुर प्रखंड मुख्यालय में बना है दो-दो बूथ

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में कुल 89 बूथ बनाए गए हैं. इसमें मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 41 बूथ बने हैं. प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ नगर निगम व इससे सटे इलाके में आबादी के अनुसार बूथों की संख्या इस बार तय की गयी है. शहरी क्षेत्र यानी नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं के लिए सबसे अधिक 20 बूथ बनाया गया है. इससे प्रखंड मुख्यालय जाकर वोट गिराने से नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मुक्ति मिलेगी. तीन से चार वार्ड पर एक बूथ तय किया गया है. वहीं, चुनाव कार्य में जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम के आयुक्त व इंजीनियरों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. मुजफ्फरपुर जिले में मतदान केंद्र संख्या 29 से शुरुआत होगी. 29 नंबर मतदान केंद्र एमआइटी उत्तरी भाग में बनाया गया है, जहां वार्ड नंबर 01, 06 व 12 में निवास करने वाले मतदाताओं का बूथ रहेगा. इसके अलावा मतदान केंद्र संख्या 30 एमआइटी दक्षिणी भाग में वार्ड नंबर 02 व 03 के मतदाता वोट गिरायेंगे. वहीं, जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के लिए प्रखंड मुख्यालय में केंद्र बनाए गए हैं.

बॉक्स ::: जाने शहरी क्षेत्र के वार्ड के लिए कहां-कहां बना है मतदान केंद्र

मतदान केंद्र का नंबर व नाम @ वार्ड नंबर (जिसका बना है बूथ)

29, एमआइटी उत्तरी भाग @ वार्ड नंबर 01, 06 व 12

30, एमआइटी दक्षिणी भाग @ वार्ड नंबर 02 व 03

31, एसडीओ कार्यालय पश्चिमी @ वार्ड नंबर 04, 05 व 11

32, केडिया हाइस्कूल बालूघाट @ वार्ड नंबर 15, 17 व 18

33, मारवाड़ी हाइस्कूल चंदवारा @ वार्ड नंबर 16, 43, 44 व 45

34, संस्कृत कॉलेज कन्हौली @ वार्ड नंबर 41, 42 व 46

35, जिला स्कूल पूर्वी भाग @ वार्ड नंबर 35, 36 व 37

36, बीबी कॉलेजिएट @ वार्ड नंबर 23 व 24

37, नीतीश्वर मवि माड़ीपुर @ वार्ड नंबर 08 व 10

38, सराय सैयद अली हाई स्कूल दामुचक उत्तरी भाग @ वार्ड नंबर 27

39, सराय सैयद अली हाई स्कूल दामुचक दक्षिणी भाग @ वार्ड नंबर 28

40, आरबीबीएम कॉलेज @ वार्ड नंबर 25 व 26

41, एलएनटी कॉलेज @ वार्ड नंबर 31, 33 व 34

42, आरबीटीएस कॉलेज @ वार्ड नंबर 29, 30 व 32

43, जिला स्कूल पश्चिमी भाग @ वार्ड नंबर 38, 39 व 40

44, उद्योग केंद्र बेला कार्यालय @ वार्ड नंबर 47, 48 व 49

45, बिजली ऑफिस भगवानपुर पूर्वी भाग @ वार्ड नंबर 07

46, बिजली ऑफिस भगवानपुर पश्चिमी भाग @ वार्ड नंबर 09

47, एमआरडीए टाउन हॉल पूर्वी भाग @ वार्ड नंबर 13, 19 व 20

48, एमआरडीए टाउन हॉल पश्चिमी भाग @ वार्ड नंबर 14, 21 व 22

बॉक्स ::: वोटर बनने के लिए फॉर्म भरते वक्त बरतें सावधानी

वोटर बनने के लिए चुनाव आयोग से जारी फॉर्मेट 18 को भरते वक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है. पता लिखते वक्त शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए वार्ड नंबर लिखना जरूरी है. शहरी क्षेत्र का पता लिखते हैं और वार्ड नंबर लिखना भूल जाते हैं. तब ऐसी परिस्थिति में मुशहरी प्रखंड मुख्यालय में जाकर उन्हें वोट गिराना पड़ सकता हैं.

बॉक्स ::: ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होने पर गजटेड ऑफिसर से नहीं कराना होगा सत्यापन

03 सितंबर तक वोटर बनने के लिए जो फॉर्म जमा हो रहा है. इसमें स्नातक पास होने के लिए यूनिवर्सिटी से निर्गत अंकपत्र या फिर प्रोविजिनल व ओरिजिनल सर्टिफिकेट का स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी लगाना है. जो व्यक्ति कमिश्नर सहित प्रशासन की तरफ से खोले गये काउंटर पर फॉर्म जमा करते हैं और उस वक्त साथ में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट रखते हैं. ऐसी परिस्थिति में उन्हें अपने डॉक्यूमेंट को किसी भी गजटेड ऑफिसर से सत्यापित कराने की आवश्यकता नहीं है. काउंटर पर बैठे कर्मचारी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को देख खुद से सत्यापित कर जमा कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें