Muzaffarpur News: डीआरआइ मुजफ्फरपुर की टीम ने विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की है. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त सिगरेट की कीमत 1.30 करोड़ आंकी गयी है. तस्कर ने पूछताछ में लोकल कनेक्शन भी बताया है. जिसके आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के सिगरेट कारोबार से जुड़े माफियाओं के कनेक्शन को डीआरआइ खंगाल रही है.
म्यांमार से आ रही थी सिगरेट
जानकारी के अनुसार, डीआरआइ मुजफ्फरपुर के गुप्त सूचना मिली कि म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते मुजफ्फरपुर होकर विदेशी सिगरेट की खेप को लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही डीआरआइ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा के पास रविवार की सुबह जाल बिछा कर हरियाणा नंबर की कंटेनर को जांच के लिए रोका. सील कंटेनर को जब खोला गया तो उसमें किताब भरा था. किताबों के बीच में सिगरेट को छिपा कर रखा गया था. डीआरआइ ने करीब 1.30 करोड़ मूल्य के 8.50 लाख पीस सिगरेट को जब्त कर लिया. सभी सिगरेट कोरिया और यूके ब्रांड का है. मौके से यूपी के तस्कर कुंवरपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पहुंचाना था सिगरेट की खेप
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि यह खेप म्यांमार से तस्करी कर गुवाहाटी लाया गया था. वहां से हरियाणा नंबर की कंटेनर से उसे मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली पहुंचाना था. हरियाणा और यूपी के कुछ और तस्करों के नाम कुंवरपाल सिंह ने बताये हैं, जिसके स्थानीय संपर्क भी हैं. डीआरआइ का कहना है कि मुजफ्फरपुर में सिगरेट तस्करी के सिडिंकेट के जुड़े हुए कई लोग है. जिनकी तहकीकात की जा रही है.