ट्रक में तहखाना व सेलिंग में छिपा कर पंजाब से लायी गयी 186 कार्टन विदेशी शराब जब्त
उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा चौक के पास की कार्रवाई
मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा चौक स्थित लाइन होटल के समीप यूपी नंबर ट्रक से 186 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. शराब को पंजाब से तस्करी करके ट्रक के अंदर बने तहखाना व सेलिंग के अंदर छिपा कर लायी गयी थी. उत्पाद टीम के पहुंचने के पहले ही शराब माफिया व ट्रक के चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. उत्पाद टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो तिरपाल रखा हुआ था. अंदर पूरा खाली था. दूसरी बार जब तलाशी ली तो ट्रक में चालक के केबिन के पीछे बने विशेष तहखाना और सेलिंग में शराब के कार्टन रखे हुए थे. ट्रक को जब्त करके छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया. ट्रक से शराब उतारकर उसकी काउंटिंग की गयी तो 186 कार्टन शराब मिली. मामले को लेकर बुधवार देर शाम तक छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी. सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा चौक के समीप एक लाइन होटल के पास एक यूपी नंबर का ट्रक खड़ा है. उसके अंदर शराब रखी हुई है. सूचना के आलोक में इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. पहली बार तलाशी ली तो ट्रक पूरी तरह से खाली मिला. इसके बाद दोबारा से सूचना देने वाले ने फोन किया. कहा कि ट्रक की अच्छे से तलाशी लीजिए. फिर, दूसरी बार में जब अच्छे से जांच की गयी तो तहखाना व सेलिंग के अंदर छिपाकर लायी गयी शराब जब्त की गयी. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब मंगवाने वाले लोकल धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है