14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाई गई 895 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के आदम छपरा गांव में पानी टंकी के पास एक खेत में शराब उतारी जा रही थी, उसी समय पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक ऑल्टो कार, मालवाहक पिकअप और एक बाइक को जब्त कर लिया

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के आदम छपरा गांव में पानी टंकी के समीप मक्के के खेत से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है. रविवार की देर रात अनलोडिंग के समय ही पुलिस ने छापेमारी कर दी. मौके से एक मालवाहक पिकअप, एक ऑल्टो कार व एक बाइक पर लोड 895 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. पुलिस टीम ने रामपुर हरि मोथहा फकिराना निवासी शराब धंधेबाज मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य शराब माफिया फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

नगर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा ने बताया है कि एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अहियापुर थाने में तैनात दारोगा बिट्टू कुमार बीते 15 जून की रात गश्ती में थे. इस बीच आदम छपरा गांव में पानी टंकी के समीप खेत में शराब की खरीद- बिक्री की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी.

इसके बाद पुलिस टीम ने आदम छपरा गांव में की घेराबंदी की. इस दौरान देखा कि मकई की खेत में एक बाइक, कार व पिकअप खड़ी है. छह सात की संख्या में लोग खड़े हैं. शराब की पेटी वाहन पर लोड कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम जैसे ही नजदीक पहुंची कि गाड़ी की रौशनी को देखकर सभी शराब धंधेबाज खेत के रास्ते मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तीनों वाहनों पर लोड 895 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है.

मामले में अहियापुर थाने में विशेष उत्पाद अधिनियम में आठ धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह पहले से ही रामपुर हरि थाना में 21 अगस्त 2023 शराब बरामदगी के केस में चार्जशीटेड है. वहीं, उसका साथी नंदू राय का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. फरार सभी धंधेबाजों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

नगर थाने की पुलिस ने 40 लीटर चुलाई शराब किया बरामद

इधर, नगर थाने की पुलिस ने पुरानी गुदरी स्थित भवानी सिंह मार्ग में छापेमारी करके 40 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है. मौके से दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान स्थानीय सूरज कुमार व सुभाष कुमार के रूप में किया गया है. दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें