-फेज टू में फैक्ट्री के बाहर खड़ी थी ट्रक
-सूरज गुप्ता सिंडिकेट ने मंगवाई थी शराब-बोरा के नीचे छिपा कर रही थी 950 काॅर्टनमुजफ्फरपुर.
बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज टू में राजस्थान नंबर के ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब (950 कार्टन) बरामद की गयी. छापेमारी में दो धंधेबाज भी मौके से धरे गये. उनकी पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के बेलडांगा थाना के महजामपुर भाटापारा निवासी दाऊद नवी व मुजफ्फरपुर में कुढ़नी थाना के जगरनाथपुर निवासी संजय पासवान के रूप में हुई.ट्रक में लकड़ी की कुन्नी के बोरे के नीचे प्लाइवुड पैक के अंदर 950 कार्टन शराब छिपाकर रखी थी. पीएसआइ अभिषेक कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के अलावा सिंडिकेट के सरगना नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड के सूरज गुप्ता, सकरा थाना के सरमसपुर के सोनू चौरसिया, सकरा थाना के पिपरी के चंचल कुमार, मीरापुर ददौल चौक के विजय राय, विशुनपुर बहनगरी के सुजीत मिश्रा, भरत मिश्रा उर्फ बाबा, मिठनपुरा थाना के कन्हौली विशुनदत्त के मुकुंद तिवारी को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस टीम फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इनपुट मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीएसआइ अभिषेक कुमार ने बताया है कि वह शुक्रवार शाम गश्त कर रहे थे. जब कान्हा मोड़ पर थे, तो थानेदार ने मोबाइल से बताया कि सूचना मिली है कि बियाडा के फेज टू में एक फैक्ट्री के बाहर राजस्थान नंबर की ट्रक खड़ी है. उसमें शराब है, जो तस्करी के लिए लायी गयी है. यह शराब सूरज गुप्ता व सुजीत मिश्रा के सिंडिकेट से जुड़े लोगों ने मंगायी है. शराब की खेप रात में एक केमिकल फैक्ट्री में अनलोड की जानी है. सूचना मिलने के बाद वह पुलिस की गश्ती टीम के साथ फेज टू पहुंचे. वहां जैसे ही एक फैक्ट्री के पास खड़ी राजस्थान के ट्रक के पास पहुंचे, तो ट्रक से उतरकर दो लोग भागने लगे. उनको खदेड़ कर पकड़ा गया. दोनों ने अपनी पहचान ट्रक के ड्राइवर व खलासी के रूप में दी. पकड़े गये ट्रक का ढाला खोला तो लकड़ी की कुन्नी के नीचे प्लाइवुड के अंदर पैक कर रखी अलग-अलग प्रीमियम ब्रांड का 950 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ. इसकी लीटर में मात्रा आठ हजार 431 है. बरामद शराब सेल इन चंडीगढ़ है.देवघर के दुमका टोल प्लाजा पास कर लायी थी शराब
ट्रक के केबिन से गाड़ी का कागजात व नेशनल हाइवे ऑफ ऑथेरिटी इंडिया का गोरहर से खैरा टुंडा नेशनल हाइवे कुलर्गो टोल प्लाजा 26 दिसंबर को 6.35 बजे का टोल पर्ची व देवघर से दुमका नेशनल हाइवे हेतु 27 दिसंबर का समय 3:56 में पार करने का टोल पर्ची बरामद हुई है.नये साल के जश्न को लेकर मंगवायी थी शराब
नए साल के जश्न को लेकर लगातार माफिया शराब की खेप मंगवा रहे. उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की टीम ने मिलकर पिछले 15 दिनों से 10 से अधिक शराब के ट्रक व टैंकर को जब्त किया है. बेला थाना से पहले कांटी के किशु नगर में भी शुक्रवार को पुलिस ने ट्रक से 5606 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी. इससे पहले सकरा में ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त की गयी थी. सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में ट्रक में आलू के बोरे के नीचे छिपा कर लायी जा रही शराब की खेप पकड़ी गयी थी. इसके अलावा गायघाट थाना में भी शराब पकड़ी. उत्पाद टीम भी पारू, बरूराज इलाके से शराब लोड ट्रक व टैंकर का जब्त की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है