घर में घुसे जंगली जानवर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

सकरा़ प्रखंड के जगदीशपुर बघनगरी गांव स्थित दक्ष कुमार उर्फ पन्नू लाल के घर में शनिवार की रात अज्ञात जंगली जानवर घुस गया. उसके घुसने से घर एवं आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया़

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:43 PM

सकरा़ प्रखंड के जगदीशपुर बघनगरी गांव स्थित दक्ष कुमार उर्फ पन्नू लाल के घर में शनिवार की रात अज्ञात जंगली जानवर घुस गया. उसके घुसने से घर एवं आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया़ लोगों ने घर के मेन गेट में ताला बंद कर जंगली जानवर घर में ही कैद कर दिया़ उसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लेकिन किसी ने उक्त जानवर को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके. लोगों ने इसकी सूचना सरपंच को दी. मौके पर पहुंचे सरपंच राकेश कुमार मिश्रा ने मामले की सूचना सकरा थाना एवं वन विभाग को दी. इसके बाद पहुंचकर वन विभाग की टीम ने उक्त जंगली जानवर को पकड़ लिया और अपने साथ ले गयी. सरपंच ने पंचायतवासियों को बताया कि बारिश के दिनों में अज्ञात जानवरों से बचाव के लिए अपने अपने घरों का दरवाजा शाम होते ही बंद कर ले़ंं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version