वन विभाग जीविका दीदी की नर्सरी से खरीदेगा पौधे
वन विभाग जीविका दीदी की नर्सरी से खरीदेगा पौधे
मुजफ्फरपुर. जीविका समूह की दीदियां पर्यावरण संरक्षण की दिशा में माॅडल बनकर उभर रही हैं. विभिन्न क्षेत्रों में महारथ हासिल करने के बाद वे नर्सरी में पौधे उगाकर वन विभाग को सौंपेंगी. वन विभाग पौधे लेकर उन्हें पैसे देगा. हर पौधे का अलग-अलग दाम तय हुआ है. छह रुपये से लेकर नौ रुपये तक जीविका दीदी को भुगतान किया जायेगा. 15 प्रखंडों में जीविका दीदियां नर्सरी लगायेंगी. वे 20 हजार पौधे उगाकर वन विभाग को देंगी. जीविका अमरूद, शीशम, सागवान, महोगनी, नींबू, अनार, कटहल, कहवा समेत अन्य तरह के तीन फीट के पौधों को तैयार करेंगी. जिले में कुल दो लाख पौधों को तैयार करने का लक्ष्य है. विभागों के द्वारा पौधों की खरीदारी की जाएगी. इस प्रकार जीविका दीदी एक वर्ष में तैयार की गयी नर्सरी से 40 से 50 हजार रुपये की आमदनी कर सकेंगी. दीदी के द्वारा नर्सरी में पौधा तैयार करने के लिए बीज डाला गया है. विभाग ने बताया कि नर्सरी में पौधे तैयार करने के लिए जीविका दीदी को प्रशिक्षित किया गया है. पौधा तैयार करने की सभी विधियां बतायी गयी हैं. दीदी की नर्सरी से जिले में हरियाली को बढ़ावा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है