29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधीक्षक ने 12 केजी बायो कचरा की भेजी रिपोर्ट, वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा यह तथ्य से परे

वन प्रमंडल पदाधिकारी ने अधीक्षक को पत्र लिखा

मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के अधीक्षक ने जिले में बायो मेडिकल वेस्ट (बीएमडब्लू) के संबंध में वनप्रमंडल पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी, जिसमें कहा कि प्रतिदिन यहां 12 किलो बायो कचरा निकलता है. इस पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने अधीक्षक को पत्र लिखकर इस रिपोर्ट पर इतने बड़े जिले में 12 किलो बायो कचरा प्रतिदिन होना बहुत है. यह रिपोर्ट तथ्य से परे है व गलत हो सकती है. बायो कचरा से तरह तरह की बीमारियां से संक्रमित हो सकते है. वन्यजीवों में पक्षी, मेढ़क, गोल्डेन जैकाल पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है. वनप्रमंडल पदाधिकारी ने पत्र में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश का अनुपालन प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गयी थी, जो रिपोर्ट दी गयी वह तथ्य से पड़े है. ऐसे में उक्त प्रतिवेदन के आलोक में मांगे गये बिंदुओं पर सुधार करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. अनुपालन प्रतिवेदन में स्पष्ट है कि जिले में बायो कचरा संबंधित कार्य को त्वरित निष्पादन करना आवश्यक है. उल्लेखित बिंदुओं पर कार्रवाई के क्षेत्र में ससमय और बेहतर ढंग से कार्य निष्पादन की आवश्यकता है जो आपसे अपेक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें