वाल्मीकि नगर. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वनक्षेत्र में इन दिनों वन्य जीवों का विचरण लगातार हो रहा है. जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है. इसी क्रम में आज बुधवार की सुबह वन क्षेत्र से भटककर एक दुर्लभ प्रजाति का सांप बिसहां गांव निवासी शंभू सिंह के घर में जा घुसा. सांप को देखते हीं घर वालों में दहशत व्याप्त हो गई. गृहस्वामी के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. बताते चलें कि यह सांप बहुत दुर्लभ है. जिसको कोरल रेड कुकरी स्नेक कहते है हिंदी में मूंगा लाल कुकरी सांप कहा जाता है .यह नॉन वेनॉमस विषरहित सांप है. जो रात्रिचर होता है. लगभग दो वर्ष पहले पहली बार जटाशंकर नाका के पास देखा गया था. कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे डब्लूआईंआई के फिल्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया. इस बाबत रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि टाइगर रिजर्व में कई दुर्लभ जीव जंतुओं का अधिवास है. किसी भी वन्य जीव को देखने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को ग्रामीण दें. वन्य जीवों को नुकसान नहीं पहुंचाएं. इस अवसर पर डब्ल्यू आई आई के फील्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार के अलावा अन्य वनकर्मी उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है