विलंब शुल्क के साथ कल तक भरा जायेगा वोकेशनल कोर्स का परीक्षा फॉर्म
विलंब शुल्क के साथ कल तक भरा जायेगा वोकेशनल कोर्स का परीक्षा फॉर्म
-काॅलेजों के अनुरोध पर बढ़ायी गयी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से विभिन्न वोकेशनल कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की गयी है. 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ चार जनवरी तक परीक्षा फाॅर्म भरा जाएगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. बताया गया कि कॉलेजों की ओर से अनुरोध किया गया था कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा फाॅर्म भरने से वंचित रह गये हैं. ऐसे में उन्हें मौका दिया जाए. इसको देखते हुए परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी.संबंधित कॉलेज या विभाग में जमा कराएं
छात्र-छात्राओं को कहा गया है कि वेबसाइट से फाॅर्म डाउनलोड कर उसे संबंधित कॉलेज या विभाग में जमा कराएं. सत्यापित होने के बाद परीक्षा शुल्क जमा करें. बीबीए, बीसीए, पीजीडीवाइएस, एचजेएमसी, पीजीडीसीए, एमसीए, एमबीए, सर्टिफिकेट इन रशियन, पीजी डिप्लाेमा इन रशियन और बी.वाेक की परीक्षाएं इसी महीने शुरू होनी हैं. इसको लेकर फाॅर्म भरा जा रहा है.छह तक भरे जायेंगे डिप्लाेमा इन रशियन के परीक्षा फाॅर्म
बीआरएबीयू के रूसी भाषा विभाग में संचालित डिप्लाेमा इन रशियन कोर्स की परीक्षा के लिए भी फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गयी है. सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित है. ऐसे में छह जनवरी तक परीक्षा फाॅर्म भरने का समय दिया गया है. सात जनवरी काे 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भरा जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा शुल्क का भी निर्धारण किया गया है. परीक्षा शुल्क 1480 रुपये जमा करना होगा. इसमें 1000 रुपए परीक्षा शुल्क, 100 रुपए एडमिट कार्ड, 100 रुपए मार्कशीट, 100 रुपये लाेकल लेवी और 80 रुपये स्पाेर्ट्स का शुल्क निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है