9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार बरामदगी मामले में पूर्व पार्षद को मिली जमानत

Former councilor gets bail in weapons recovery case

-तीन माह से अधिक समय से जेल बंद था पूर्व पार्षद -इनकम टैक्स के छापे के दौरान पांच अवैध पिस्तौल संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान कोठिया स्थित निजी स्कूल से पांच हथियार मिलने के मामले में मुख्य आरोपित वार्ड 42 के पूर्व पार्षद विजय झा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. पटना उच्च न्यायालय से जमानत मंजूर होने के बाद निचली अदालत ने भी उसके बेल बॉन्ड को स्वीकार कर लिया है. आयकर विभाग की टीम ने विजय झा और उसकी पार्षद पत्नी सीमा झा के कई ठिकानों पर एक साथ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी की थी. आयकर की टीम मुशहरी थाना के कोठिया स्थित विजय झा के निजी स्कूल पर भी छापेमारी की थी. स्कूल के कार्यालय की अलमारी से आयकर टीम को तलाशी में पांच पिस्तौल मिले थे. इसकी सूचना आयकर टीम ने स्थानीय मुशहरी थाने की पुलिस को दी थी. छापेमारी के दौरान स्कूल में मौजूद स्कूल के उपप्राचार्य सकरा के महमदपुर शिवराम गांव निवासी आदर्श प्रियदर्शी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. विजय झा के नयी बाजार स्थित विवाह भवन पर भी छापेमारी की थी. जहां से टीम को अवैध विदेशी शराब मिले थे. अवैध विदेशी शराब के मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें