पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड: गवाह ने कहा, नहीं है मुझे जानकारी

पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड: गवाह ने कहा, नहीं है मुझे जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 1:21 AM

मुजफ्फरपुर.

जिला जज के कोर्ट में पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में पहली गवाही हुई. गवाही देने पहुंचे कल्याणी निवासी शंकर प्रसाद गुप्ता ने हत्याकांड से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं होने की बात बता मुकर गए. कोर्ट ने 23 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है. इस दिन दूसरे गवाह की गवाही हाे सकती है. जानकारी हो कि 2018 में 23 सितंबर की शाम पूर्व मेयर समीर कुमार कार से चालक राेहित कुमार के साथ अखाड़ाघाट स्थित अपने होटल से घर लौट रहे थे. इस दौरान चंदवारा के नवाब रोड में पूर्व मेयर समीर कुमार की कार पर बाइक सवार अपराधी ने अत्याधुनिक हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में पूर्व मेयर और उनके चालक की मौके पर ही माैत हाे गयी थी. घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी. तत्कालीन नगर थानेदार मो सुजाउद्दीन के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी थी. इसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया था. नगर थाने के साथ एसटीएफ भी इस केस में शूटरों की गिरफ्तारी पर लगी थी, जिसके बाद एसटीएफ ने पटना एयरपाेर्ट से शूटर गोविंद को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, सुजीत को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान सुजीत हत्याकांड का शूटर गोविंद की बाइक चला रहा था. नगर पुलिस ने गोविंद और सुजीत के अलावा अन्य आरोपियों पर 2019 में चार्जशीट दायर किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version