मुकेश मामले में एसएसपी से मिले पूर्व मंत्री
मुकेश मामले में एसएसपी से मिले पूर्व मंत्री
-प्रापर्टी डीलर मुकेश पांडेय के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की मुजफ्फरपुर. प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडेय के हत्यारे की गिरफ्तारी व परिजनों की सुरक्षा की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में उनके परिजन व सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिसमें हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मुन्ना खान व इस कांड में संलिप्त सभी अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की गयी. हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चलकर सभी अपराधियों को समय सीमा के अंदर फांसी की सजा दिलाने की भी मांग परिजनों ने एसएसपी से की. पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि एसएसपी ने परिजनों को शीघ्र न्याय दिलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जिस तरह पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, इससे स्पष्ट है कि पुलिस ने इस कांड को चुनौती के रूप में लिया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कांटी थाना क्षेत्र में बढ़े अपराध पर एसएसपी से चिंता जाहिर की थी और कांटी पुलिस की निष्क्रियता पर भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कही थी. एसएसपी ने उन्हें अपराधियों के खिलाफ उस इलाके में विशेष अभियान चलाने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में मुकेश पांडेय के परिजन के अलावा गायघाट से एनडीए के प्रत्याशी रहे अशोक सिंह, कमलेश सिंह, रंधीर सिंह, राधेश्याम सिंह, मनीष, बसंत शाही प्रमुख थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है