पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मुजफ्फरपुर से था गहरा संबंध, लालू यादव के बुलावे पर आये थे सीतामढ़ी

Manmohan Singh Muzaffarpur Connection Lalu Invitation: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मुजफ्फरपुर से गहरा संबंध था. वे लालू यादव के बुलावे पर 2006 में सीतामढ़ी आए हुए थे.

By Radheshyam Kushwaha | December 27, 2024 9:02 AM
an image

Manmohan Singh Muzaffarpur Visit: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मुजफ्फरपुर से भी गहरा ताल्लुकात रहा है. मनमोहन सिंह की मौसरी साली यही रहती हैं. मनमोहन सिंह भले ही कभी मुजफ्फरपुर नहीं आए हों, लेकिन यहां की सभ्यता और संस्कृति से परचित थे. अपनी साली गोविंदर कौर से उनकी बात होती थी. मनमोहन सिंह के निधन पर उनके साली के परिवार में शोक का माहौल है.

मुजफ्फरपुर से था गहरा संबंध

मोतीझील के एक रेडिमेड स्टोर की प्रोपराइटर गोविंदर कौर ने बताया कि जीजाजी मनमोहन सिंह से मुलाकात दस साल पहले हुई थी. वे इतने बिजी रहा करते थे कि उनसे भेंट होना मुश्किल था, लेकिन वे मेरे जीजाजी थे. इस नाते उनकी खोज खबर लेती रहती थी. पारिवारिक समारोह में उनसे मिलना हुआ था. उनके नहीं रहने की खबर से मर्माहत हूं.

Also Read: एक फोन कॉल ने बदल दी थी मनमोहन सिंह की जिंदगी, वाजपेयी की आलोचना से आहत होकर छोड़ना चाहते थे मंत्री पद

लालू जी के बुलावे पर आये थे सीतामढ़ी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि मनमोहन सिंह अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में 2006 में सीतामढ़ी आये थे. उस वक्त रक्सौल से सीतामढ़ी का दोहरा लाइन हुआ था. उस वक्त रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव थे. उनके बुलावे पर वह आये थे. मनमोहन सिंह एक ईमानदार व्यक्ति थे. वह दस साल तक पीएम रहे. उन पर आज तक कोई आरोप नहीं लगा था. उनके निधन पर अरविंद कुमार मुकुल ने गहरा शोक जताया है. वही उत्तर बिहार गुरुद्वारा कॉरडिनेशन कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गंभीर ने गहरी श्रद्धांजलि दी है.

Also Read: पूर्व पीएम Manmohan Singh का बिहार से गहरा था नाता, सोनिया गांधी और शिवराज पाटिल के साथ किया था एरियल सर्वे

Exit mobile version