21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली के आरोप में पूर्व अंचल नाजिर गिरफ्तार, जेल

मीनापुर अंचल के पूर्व नाजिर संजय झा को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ माह पहले अवैध वसूली के आरोप में सीओ ने नाजिर को निलंबित कर दिया था.

कुछ माह पहले वसूली के आरोप में सीओ ने निलंबित कर दिया था मीनपुर: मीनापुर अंचल के पूर्व नाजिर संजय झा को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ माह पहले अवैध वसूली के आरोप में सीओ ने नाजिर को निलंबित कर दिया था. बताया जा रहा है कि पैगंबरपुर के जगन्नाथ शाह ने जमीन मापी के लिए नाजिर संजय झा को 1700 रुपये दिये थे, जिसमें पांच सौ की रसीद दी गयी थी. मापी करने आये तो 1000 रुपये नगद ले लिये. कुछ दिन बीत जाने के बाद जब मापी की रिपोर्ट के लिए फोन किया तो अंचल कार्यालय आने के लिए बोला गया. ब्लॉक आने के बाद अंचल से बाहर मिलने के लिए बोला गया. इसके बाद कहा कि चार हजार रुपये देंगे तो जल्दी रिपोर्ट दे देंगे. इसके बाद पार्टी से चार हजार रुपये ले लिये गये, जिसकी शिकायत मीनापुर के सीओ से की गयी़ जांच में नाजिर व अमीन के द्वारा अवैध रूप से रुपये लेने की बात सामने आयी, जिसके बाद तत्कालीन सीओ रामजपी पासवान के आवेदन पर मीनापुर थाने में नाजिर संजय झा व अमीन बसंत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने बताया कि पूर्व नाजिर संजय झा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें