एमएलसी उप चुनाव -शहरी क्षेत्र के सभी बूथों पर भी फॉर्म लेंगे नाम निर्दिष्ट अधिकारी -कमिश्नर ऑफिस ने भेजा वोटर बनने के लिए फॉर्मेट 18 -मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक बनाये गये हैं 41 बूथ -सभी बूथों पर भी जमा होगा वोट गिराने वाले मतदाताओं का आवेदन फॉर्म मुजफ्फरपुर. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव के लिए शहरी क्षेत्र के मतदाता वोटर बनने के लिए आवेदन फॉर्म (फॉर्मेट 18) नगर निगम में भी जमा कर सकते हैं. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा की तरफ से नगर आयुक्त नवीन कुमार को 94 मुजफ्फरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया गया है. उन्हें नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर विधानसभा में पड़ने वाले संपूर्ण इलाके के फॉर्म को जमा करने की जिम्मेदारी मिली है. नगर आयुक्त ने बताया कि काउंटर खोल दिया गया है. काउंटर पर वोटर बनने के लिए फॉर्म भी उपलब्ध रहेगा. वोटर बनने के लिए योग्यता रखने वाले व्यक्ति फॉर्म प्राप्त कर स्नातक पास का सर्टिफिकेट व आधार कार्ड या वोटर आई कार्ड लगाते हुए अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के लिए मतदाताओं के लिए कमिश्नर की तरफ से कुल 20 बूथ (मतदान केंद्र) बनाए गए हैं. उन सभी बूथों पर नियुक्त पदाधिकारी (नामनिर्दिष्ट अधिकारी) को भी सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक जिन-जिन वार्ड का बूथ तय किया गया है, उन वार्डों में निवास करने वाले लोग अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं. —— डीएम को संपूर्ण जिला, बाकी पदाधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कमिश्नर ऑफिस में चार काउंटर खुले हैं, जहां मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिले के मतदाताओं का फॉर्म जमा होगा. इसके अलावा सभी जिले के डीएम ऑफिस में उक्त जिले का फॉर्म जमा किये जायेंगे. मुजफ्फरपुर एसडीओ पूर्वी के ऑफिस में 88 गायघाट विधानसभा क्षेत्र का फॉर्म जमा होगा. इसी तरीके से जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार के ऑफिस में 89 औराई विधान सभा, डीआरडीए ऑफिस में 90 मीनापुर विधानसभा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ऑफिस में 91 बोचहां विधानसभा, डीसीएलआर पूर्वी के ऑफिस में 92 सकरा विधानसभा, डीसीएलआर पश्चिमी के ऑफिस में 93 कुढ़नी विधान सभा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के ऑफिस में 95 कांटी विधानसभा, डीडीसी ऑफिस में 96 बरुराज विधानसभा, एसडीओ पश्चिमी के ऑफिस में 97 पारू व जिला भू-अर्जन कार्यालय में 98 साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के लोग मतदाता बनने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. —– वोटर बनने के लिए आवश्यक कागजात राज्य निर्वाचन आयोग से जारी फॉर्मेट 18 को भरने के बाद आधार कार्ड की छायाप्रति या फिर फॉर्म में आधार नंबर अंकित करना होगा. इसके अलावा स्नातक या इसके समकक्ष पाठ्यक्रम से उर्तीण परीक्षा का अंक पत्र या मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति जमा करना होगा. एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है. आधार कार्ड पर तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से अलग का पता होने पर स्थानीय पता होने का भी एक प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है