रैगिंग रोकने के लिए विवि में मनाया जाएगा पखवाड़ा
रैगिंग रोकने के लिए विवि में मनाया जाएगा पखवाड़ा
-एंटी रैगिंग सेल की बैठक में लिया गया निर्णय मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के एंटी रैगिंग सेल की बैठक लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया है कि विवि 12 अगस्त को एंटी-रैगिंग दिवस मनाएगा. इसके बाद 12 से 18 अगस्त तक एंटी-रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. समिति की अध्यक्ष प्रो.अमिता शर्मा ने बताया कि यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन कार्यक्रमों का लक्ष्य रैगिंग के खतरों और परिणामों के बारे में जागरूकता और सभी छात्रों के लिए एक सहायक वातावरण निर्माण करना है. बैठक में प्रत्येक कॉलेज, पीजी विभाग और छात्रावास को संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और रिपोर्ट करने के लिए एनसीसी-एनएसएस छात्र स्वयंसेवकों का उपयोग करते हुए एंटी-रैगिंग-अनुशासनात्मक समितियां और सतर्कता दस्ते स्थापित करने की आवश्यकता पर दिया गया. इसकी अधिसूचना सभी कॉलेजों और पीजी विभागों को भेजने का निर्णय लिया गया. एंटी रैगिंग सेल के सदस्य लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने कहा कि रैगिंग के प्रति विश्वविद्यालय की शून्य-सहिष्णुता नीति को सुदृढ़ करने के लिए कई पहल किए जा रहे हैं. रैगिंग विरोधी कड़े प्रावधानों को लागू किया गया है. जिसमें तत्काल प्रभाव से, रैगिंग के लिए दंड में निलंबन, निष्कासन, डिग्री रद्द करना और कक्षाओं और परीक्षाओं में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है. समिति के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि एंटी रैगिंग सप्ताह में सभी कॉलेज सक्रिय भागीदारी करें और छात्रों को रैगिंग विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करें. बैठक में एंटी रैगिंग सेल के सदस्य, प्रो.सुधा कुमारी, प्रो.संजय कुमार, प्रो.रेणु कुमारी, डॉ दिलीप कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है