पर्यटन विकास निगम के अभियंताओं की टीम ने किया कार्य का निरीक्षण प्रतिनिधि, मुशहरी प्रखंड कार्यालय परिसर के पास मनिका मन के विकास एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर पर्यटन विभाग के अभियंताओं की टीम ने सोमवार की शाम स्थल का निरीक्षण किया़ टीम ने प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल, फीचर वाल, चिल्ड्रेन पार्क के स्थल की मापी भी की. किस तरफ से क्या निर्माण होना है, यह भी देखा. विभाग की 20 दुकानों का भी निर्माण होना है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पर्यटन विकास निगम ने बताया कि मामले में सोमवार यानी 10 जून को ही जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के साथ रूपरेखा पर विशेष रूप से बैठक की गयी है. इस कार्य के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा विशेष रुचि ली गयी. उम्मीद जतायी गयी कि इसी सप्ताह वे स्वयं भी स्थल देखेंगे. मुख्य सड़क से ग्रामीण सड़क के जुड़ाव को देख कर संतोष जाहिर किया गया कि दोनों तरफ से लोगों का आना-जाना हो सकता है. उन्होंने बताया कि टेंडर मूल्यांकन की प्रक्रिया में है, जो जल्द पूरा कर लिया जायेगा. संभवतः अगले सप्ताह शिलान्यास के बाद कार्य प्रारम्भ हो जाएगा. इस टीम में कार्यपालक अभियंता ए हशन के अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, कनीय अभियंता प्रभु जी साहू, आर्किटेक्ट विश्वाहुद्दीन अंसारी, महताब आलम कनीय अभियंता शामिल थे. वहीं स्थानीय स्तर पर प्रखंड व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ़ बनबारी सिंह, पूर्व जिला पार्षद मुकतेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया राज हंस राय, पूर्व प्रमुख पप्पू कुमार द्वारा यह बताया गया की शिलान्यास कार्यक्रम मे स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर राजभूषण चौधरी निषाद, देवेश चंद्र ठाकुर सभापति बिहार विधान मण्डल,विभागीय मंत्री नीतीश मिश्रा, राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, विधान पार्षद दिनेश सिंह, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, स्थानीय विधायक अमर कुमार पासवान एवं पूर्व विधायक बेबी कुमारी को शिलान्यास कार्यक्रम मे शामिल होने की सम्भावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है