Loading election data...

एनटीपीसी परिसर में घुसकर चोरी के दौरान गोलीबारी करनेवाले चार अपराधी गिरफ्तार

कांटी एनटीपीसी में घुसकर चोरी करने के दौरान गोलीबारी करने में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 7:51 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी एनटीपीसी में घुसकर चोरी करने के दौरान गोलीबारी करने में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. पकड़ाए बदमाशों की पहचान कांटी के कोठिया निवासी धीरज कुमार, सन्नी कुमार, रामकुमार और समस्तीपुर जिला के हरपुर भिंटी निवासी हितेश कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने पकड़ाए अपराधी धीरज कुमार के घर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने एनटीपीसी परिसर से चोरी एल्यूमीनियम का तार एवं इलेक्ट्रिक सामान भी बरामद कर लिया है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि कांटी एनटीपीसी एरिया में बीते 27 सितंबर की देर रात में अपराधियों ने चोरी के दौरान गोलीबारी की थी. जवाब में सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एके – 47 राइफल से आठ राउंड फायरिंग की थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. सीआइएसएफ जवान के बताये हुलिया व टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अपराधी राजकुमार सहनी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में शराब के मामले में भी जेल जा चुका है. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सन्नी कुमार का पिता एनटीपीसी में गार्ड का काम करता है. सन्नी की ही लाइजनिंग पर सारे अपराधी चोरी करने की नियत से एनटीपीसी में घुसे थे. सीआइएसएफ जवान के टॉर्च जलाते ही अपराधियों ने कर दी थी गोलीबारी कांटी थाने में घटना को लेकर सीआइएसएफ के प्रधान आरक्षक ने बताया कि बीते 27 सितंबर की रात नौ बजे से लेकर 28 सितंबर की सुबह छह बजे तक के लिए रात्रि प्रहरी के लिए क्यूआरटी टावर में ड्यूटी लगी थी. इस बीच इलेक्ट्रिक पोल संख्या 83 के पास कुछ संदिग्ध हरकत दिखाई दी. इसकी सूचना सीआइएसएफ के कंट्रोल रूम में दी. असामाजिक तत्वों को चैलेंज करते हुए पुकारा व टॉर्च जलाया तो एक व्यक्ति जंघिया में दिखा था. इसके अलावा तीन और व्यक्ति दिखे जो टॉर्च की रौशनी को देखते हुए दो से तीन राउंड फायर कर दिये. इसके बाद जवाने ने आत्मरक्षा में एके – 47 से आठ राउंड फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई को देखते हुए अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. इसके बाद सीआइएसएसफ के और जवान पहुंचे. टावर आठ से क्यूआरटी टावर के बीच इलेक्ट्रिक पोल संख्या 83 के पास ही स्क्रैप कॉपर एवं एल्युमुनियम मिक्स तार 8.720 किलो व एल्युमिनियम इलेक्ट्रिक बॉक्स 22.3 किलो फेका हुआ पाया गया. अपराधियों की फायरिंग का दो खोखा व एक मिस फायर कारतूस बरामद किया गया . एक साल के अंदर में अपराधियों ने तीन बार एनटीपीसी में की फायरिंग डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद ने बताया कि अपराधियों ने एक साल के अंदर में एनटीपीसी में चोरी के दौरान तीन बार फायरिंग कर चुका है. पहले दो बार में मकरा गैंग के अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी थी. पुलिस इस गैंग के आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को जेल भेज चुकी है. वहीं, मकरा पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हो गया था. उसका इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version