7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल जा रहे इंजीनियर की चाकू मार कर हत्या करने में चार गिरफ्तार

ससुराल जा रहे इंजीनियर की चाकू मार कर हत्या करने में चार गिरफ्तार

लूटपाट का विरोध करने पर की थी हत्या, वैशाली जिले के जढुआ निवासी थे शिवम कुमार सोनू

हत्या में प्रयुक्त चाकू, पिकअप, लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

फारबिसगंज में एक निजी कंपनी में तैनात इंजीनियर शिवम कुमार साेनू की लूटपाट के दौरान हत्या करने वाले चार अपराधियों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी लैपटॉप, मोबाइल, पर्स, हत्या में इस्तेमाल किया चाकू व पिकअप को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के बाद देर शाम सभी को जेल भेज दिया गया है. एसएसपी सुशील कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 30 मार्च की सुबह 7 बजे तुर्की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित बीएड कॉलेज के सामने बिजली कंपनी में कार्यरत इंजीनियर शिवम कुमार सोनू की अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में तुर्की थाने में केस दर्ज हुआ था. ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें डीएसपी पश्चिमी दो अनिमेष चंद्र ज्ञानी, तुर्की थानेदार व डीआइयू की टीम थी. घटनास्थल और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर कुछ सुराग मिले. इस आधार पर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो अपराधियों के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं. अन्य दो का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. चारों अपराधी पिकअप से एनएच पर भी वारदात को अंजाम देते थे.

लाइन होटल पर चाय पीकर पैदल निकले थे केरमा

एसएसपी ने बताया कि 29 मार्च की रात्रि में शिवम फारबिसगंज से बस से निकले थे. कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा में उनकी ससुराल है. वह मूल रूप से वैशाली जिले के जढुआ निवासी थे. 30मार्च की सुबह वह बस से उतरने के बाद एक लाइन होटल में चाय पीकर पैदल ही अपने ससुराल जा रहे थे. हाइवे पर अकेले देख कर अपराधकर्मियों ने लूटपाट की. लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.

दस दिन के अंदर चार्जशीट, फिर स्पीडी ट्रायल

एसएसपी ने बताया कि जिस चाकू से इंजीनियर की हत्या की गयी है. उसे बरामद कर लिया गया है. चाकू को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है. दस दिन के अंदर गिरफ्तार चारों अपराधियों पर चार्जशीट दाखिल कर दी जायेगी. उसके बाद स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा दिलायी जायेगी.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

1. सुभाष कुमार उर्फ भोला सहनी, छाजन विशुनपुर, तुर्की

2. विजय सहनी, गंगोलिया, सरैया

3. अजय कुमार, अजीतपुर, सरैया

4. धीरज कुमार, छाजन विशुनपुर, तुर्की

यह सामान बरामद

पिकअप-1, लैपटॉप-1, लाइसेंस-1, मोबाइल-1, पर्स-1, चाकू-1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel