13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कावरियों के साथ दुर्व्यवहार करते अफगानिस्तानी युवक समेत चार धराये

नशे में धुत अफगानी समेत चार युवकों ने जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवरियों के साथ रविवार की देर रात दो बजे मारपीट की़ इसकी सूचना पर तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे.

विवाद के बाद समझाने पर पुलिस के साथ भी की धक्कामुक्की मुजफ्फरपुर में एक वर्ष से रह रहा था अफगानी युवक प्रतिनिधि, कुढ़नी नशे में धुत अफगानी समेत चार युवकों ने जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवरियों के साथ रविवार की देर रात दो बजे मारपीट की़ इसकी सूचना पर तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने कांवरियों के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर समझाने की कोशिश की. इससे नाराज चारों युवक पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की करने लगे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. सभी की जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम और पता का खुलासा किया. इनमें में मुजफ्फरपुर के बीबीगंज निवासी अरुण ठाकुर के पुत्र हर्षित आनंद, दरभंगा जिले के छोटी महुली निवासी दिवाकर साह का पुत्र रौशन कुमार, दरभंगा जिले के सकरी मोड़ निवासी जुगनू खां का पुत्र उस्मान खां और अफगानिस्तान के मैमना फरयाब निवासी मो अलीम का पुत्र स्माइल रहीमी (32) शामिल है. इसको लेकर थाने के एएसआइ दिनेश कुमार ने सभी खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सभी को न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया गया. पूछताछ में अफगानिस्तान के स्माइल रहीमी वीजा बनाकर नोएडा में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के क्रम में उसे हर्षित आनंद से जान पहचान और दोस्ती हुई. विगत एक वर्ष से वह हर्षित आनंद के घर मुजफ्फरपुर स्थित बीबीगंज में रह रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची आइबी की टीम ने भी जांच कर पूछताछ की. तुर्की थानाप्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कर ली गयी है. इधर, एसडीपीओ एसी ज्ञानी ने बताया कि अफगानिस्तानी युवक के पास से पासपोर्ट और अन्य कागजात बरामद हुआ है. वह वीजा विस्तार के बिना ही अवैध रूप से भारत में रह रहा था. हर्षित आनंद उसे संरक्षण दे रहा था. इन सभी बिंदुओं पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें