गोली मार कर 15 लाख लूट मामले मे हथियार व 2.50 लाख के साथ चार गिरफ्तार
गोली मार कर 15 लाख लूट मामले मे हथियार व 2.50 लाख के साथ चार गिरफ्तार
:: मुरौल तिरहुत नहर के निकट व्यवसायी को गोली मार लूटा था 15 लाख रुपये प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल तिरहुत नहर के निकट पिछले माह व्यवसायी के मुंशी को गोलीमार कर 15 लाख रुपये लूट के मामले का सकरा पुलिस ने उद्बेधन कर दिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को चंदनपट्टी गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल, एक पिस्टल, चार गोली, छह मोबाइल, तीन बाइक एवं लूटे गये दो लाख 50 हजार रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में केशोपुर गांव निवासी राहुल कुमार, सुजावलपुर गांव निवासी राजा कुमार, सुजावलपुर निवासी रोहित कुमार एवं सबहा निवासी मो आजाद शामिल हैं. इसकी जानकारी मंगलवार को डीएसपी 2 पूर्वी मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. पुलिस के अनुसार सभी अपराधी चंदनपट्टी गांव में बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी भनक पुलिस को लगी. एसएसपी के आदेश पर सकरा थानाध्यक्ष राजू पाॅल, एसआई राहुल रंजन, एसआइ आशीष ठाकुर, एसआइ शिवजतन कुमार, एसआई राजेश कुमार को पुलिस बल के साथ टीम गठित कर भेजा गया. पुलिस ने घेर कर चार को पकड़ लिया. वहीं मो तुफैल फरार हो गया. पुलिस ने सभी अपराधियों को थाना लाकर पूछताछ की. बदमाशों ने मुंशी को गोली मार कर रुपये छीनने की बात स्वीकार ली. घटना का लाइनर सुजीत कुमार को पुलिस तालाश रही है. अपराधियो पास से बरामद तीन बाइक में से एक लूट की बाइक है. जिसका केस भी दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों पर सकरा थाने में की मामला भी पूर्व से दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है