11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई में हुए सीतामढ़ी के युवक की हत्या में चार अपराधी गिरफ्तार

औराई थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव में हुए सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी नीरज कुमार (22) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

संवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव में हुए सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी नीरज कुमार (22) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड मृतक के ग्रामीण गुड्डू कुमार समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बहन पर नीरज के द्वारा गलत नजर रखने व नशा का सेवन करने के बाद अश्लील बात बोलने पर नीरज की गला दबाकर हत्या की गयी थी. गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड गुड्डू कुमार के अलावा रुन्नीसैदपुर के सोनपुरवा गांव के ही राजेश सहनी, सोनवा चोरी के प्रमोद कुमार और गोविंद मांझी के रूप में किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक नीरज का मोबाइल फोन व हत्या में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि औराई थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव में बीते तीन दिसंबर को हत्या करके एक 22 वर्षीय युवक का शव फेंका हुआ मिला. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा निवासी भिखारी साव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया है. मृतक के पिता के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी राकेश कुमार ने एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. इसमें प्रशिक्षु डीएसपी औराई व दारोगा रौशन कुमार को शामिल किया गया. टीम ने टेक्निकल व मैनुअल इनपुट के आधार पर इस कांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गला दबा कर की गयी थी नीरज की हत्या

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें