औराई में हुए सीतामढ़ी के युवक की हत्या में चार अपराधी गिरफ्तार

औराई थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव में हुए सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी नीरज कुमार (22) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:00 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव में हुए सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी नीरज कुमार (22) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड मृतक के ग्रामीण गुड्डू कुमार समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बहन पर नीरज के द्वारा गलत नजर रखने व नशा का सेवन करने के बाद अश्लील बात बोलने पर नीरज की गला दबाकर हत्या की गयी थी. गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड गुड्डू कुमार के अलावा रुन्नीसैदपुर के सोनपुरवा गांव के ही राजेश सहनी, सोनवा चोरी के प्रमोद कुमार और गोविंद मांझी के रूप में किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक नीरज का मोबाइल फोन व हत्या में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि औराई थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव में बीते तीन दिसंबर को हत्या करके एक 22 वर्षीय युवक का शव फेंका हुआ मिला. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा निवासी भिखारी साव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया है. मृतक के पिता के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी राकेश कुमार ने एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. इसमें प्रशिक्षु डीएसपी औराई व दारोगा रौशन कुमार को शामिल किया गया. टीम ने टेक्निकल व मैनुअल इनपुट के आधार पर इस कांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गला दबा कर की गयी थी नीरज की हत्या

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version