चाइनीज पिस्टल व चरस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

चाइनीज पिस्टल व चरस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:31 AM

कांटी के मधुकर छपरा स्थित लीची गाछी में जुटे थे सभी अपराधी

डीएसपी पश्चिमी वन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की कार्रवाई

कांटी में पीएनबी से हुए लूट के प्रयास में मास्टरमाइंड था अमन ओझा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा स्थित लीची गाछी में छापेमारी कर कुख्यात बैंक लुटेरा अमन ओझा समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. वहीं, छापेमारी के दौरान एक अपराधी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसको भी चिह्नित कर लिया है. पुलिस के अनुसार पांचों अपराधी किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए मधुकर छपरा के लीची गाछी में जुटे हुए थे. गिरफ्तार अपराधियों में कांटी के मधुकर छपरा के अमन ओझा, चिंटू मिश्रा, अंकित मिश्रा और पानापुर ओपी के नारायणपुर के धीरज कुमार शामिल हैं. वहीं, फरार अपराधी मधुकर छपरा के अमन मिश्रा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक चाइनीज पिस्टल, एक किलो 130 ग्राम चरस, एक धारदार हथियार व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद ने बताया कि पकड़ाया अपराधी अमन ओझा व चिंटू मिश्रा कुख्यात बैंक लुटेरा है. अमन ओझा के पीछे जिला पुलिस के साथ- साथ बिहार एसटीएफ की टीम भी लगी हुई थी. उसके खिलाफ 25 हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव भी उनके द्वारा एसएसपी को भेजा गया था. कांटी में 23 फरवरी 2024 को पीएनबी बैंक से हुए लूट के प्रयास मामले में अमन ओझा ने ही अपराधियों को बैंक लूटने के लिए हथियार सप्लाई किया था. वह पूरे घटना का मास्टरमाइंड था. उसके खिलाफ मोतीपुर व कांटी में बैंक लूट, सीएसपी लूट समेत अलग- अलग कैश लूट व आर्म्स एक्ट की धारा में पांच प्राथमिकी दर्ज है. वह कैश लूटने के साथ- साथ हथियार व मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल था. डीएसपी पश्चिमी वन ने यह भी बताया कि कांटी थानेदार संजीव कुमार सिंह, पीएसआइ राजा सिंह, जमादार संतोष कुमार सिंह व डीआइयू के पुलिस पदाधिकारी भी रेड में शामिल थे.

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

बाइक लूट में फरार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

फोटो :: माधव 27

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बेला पचगछिया स्थित जीतू चौक के समीप पुलिस ने हथियार तस्करी की सूचना पर छापेमारी कर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान बेला पचगछिया के वार्ड नंबर – 16 के कुंदन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है. वह बीते दिनों झपहा ओवरब्रिज व झपहां उदन गांव में फाइनेंस कर्मी से हुए बाइक लूट की घटना में शामिल रहा है. पुलिस दोनों लूटकांड में इस गिरोह के तीन अपराधी संतोष कुमार सचिन व चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. नगर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा ने पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताया है कि अहियापुर बेला पंचगछिया स्थित जितु चौक के पास हथियार तस्करों के जुटने की सूचना मिली थी. इसके बाद अहियापुर थानेदार रोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की. हथियार की खरीद- बिक्री कर रहे शातिर अपराधी कुंदन कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया. हथियार तस्करी के केस में फरार चल रहे अन्य शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम छापेमारी कर रही है.

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

गरहां से 2750 लीटर विदेशी शराब बरामदगी में पांच पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर . अहियापुर के गरहां ओपी क्षेत्र में ट्रक से 2750 लीटर विदेशी शराब बरामदगी के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पटियासा के नंदलाल राय व नंदू राय के अलावा मुरादपुर भरत गांव के जितेंद्र राय और जब्त ट्रक के मालिक व चालक को आरोपी बनाया गया है. पुलिस फरार शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा ने बताया कि पटना मद्य निषेध इकाई टीम की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version