डीबीआर कंपनी में ठगी व मारपीट की शिकार चार युवतियाें ने लगाए गंभीर आरोप

डीबीआर कंपनी में ठगी व मारपीट की शिकार चार युवतियाें ने लगाए गंभीर आरोप

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 1:53 AM

-पीड़िता ने कहा-प्राथमिकी में नामजद आरोपी केस वापस लेने के लिए दे रहे धमकी-पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का भी आरोप मुजफ्फरपुर. डीबीआर कंपनी में ठगी, मारपीट व शोषण की शिकार हुई चार युवतियां शुक्रवार को शहर में पहुंचीं. पीड़िताओं ने कंपनी के सीएमडी समेत अन्य अधिकारियों पर कई गंभीर लगाये हैं. उनका कहना है कि पुलिस भी इस केस में असंवेदनशील है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. तरह- तरह से डराया-धमकाया जा रहा है. वहीं, अहियापुर थाने में डीबीआर कंपनी के सीएमडी समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने वाली युवती ने भी खुलकर अपने साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी. उसने कहा कि वह तिलक सिंह के साथ कभी भी रहना नहीं चाहती थी. जबरन हाजीपुर ले जाकर उसकी शादी तिलक से करा दी गयी थी. दूसरी पीड़िता ने कहा कि वह हाजीपुर सेंटर पर काम करती थी. जैसे सारण जिले की युवती के साथ हुआ, बिल्कुल वैसे ही हाजीपुर सेंटर में भी हुआ है. तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया. मारपीट की गयी. खाना नहीं दिया जाता था. कई तरह से शोषण किया जाता था. उसको इंसाफ चाहिए. वहीं, अन्य पीड़ित युवती का कहना है कि कंपनी से जुड़े दो लोग करीब तीन दिन पहले उसके घर पर आये. उसको फोन पर कहा कि जो खेल खेल रही हो, वह गलत है. तुमको गोरखपुर सेंटर पर चलना होगा. वह घर पर आकर उसको अपने साथ मौसी के घर ले गया. वहां खाना खाया और रात में ही गोरखपुर ले जाने की जिद करने लगा. वह किसी तरह से बहाना बनाकर बोली कि अगले दिन 10 बजे चलेंगे. लेकिन, उसके पहुंचने से पहले सुबह सात बजे ही वह घर से निकल गयी. अभी भी वह केस मैनेज करने को लेकर धमकी दे रहे हैं. वहीं, डीबीआर में बेल्ट से पिटाई खाने वाली एक युवती ने बताया कि जब दूसरे को जोड़ने से मना करते थे तो उनको बेल्ट से पीटा जाता था. उसकी पिटाई का वीडियो नूर आलम ने बनाया था. वह जितने को जोड़ी उनको ठगी होने का अहसास हुआ. कई रिश्तेदारों ने उससे नाता तोड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version