आग लगने से चार घर जले, पांच लाख की संपत्ति जली
आग लगने से चार घर जले, पांच लाख की संपत्ति जली
झुलसने से दो बकरियों की मौत प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड की मझौलिया पंचायत के सतपुरा गांव स्थित वार्ड नंबर-3 में शनिवार की सुबह आग लगने चार घर सहित घर में रखे करीब पांच लाख रुपये संपत्ति जल गयी. इस घटना में दो बकरियों की भी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. मुखिया पति जवाहरलाल सिंह एवं डीलर रमेश यादव ने मामले की सूचना मिनी फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंचकर मिनी फायर बिग्रेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बताया गया कि आग संजय कुमार के घर में लगी. उसके बाद रकटू राय, राजकुमार राय एवं उर्मिल देवी के घरों में फैल गयी, जिससे घर में रखा बर्तन, कपड़ा, अनाज, बिछावन, साइकिल, दो मवेशी आदि जल गये. मुखिया उषा देवी ने सीओ से सभी पीड़ित परिवार को राहत देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है